Uttarakhand: फिट होते ही बद्री-केदार के दर्शन करने पहुंचे Rishabh Pant, जल्द करेंगे मैदान में वापसी

Share

Rishabh Pant reached Badrinath Kedarnath: सड़क हादसे में घायल होने के दस महीने बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत मंगलवार को ऋषभ धार्मिक यात्रा पर निकले। ऋषभ पंत ने बद्रीनाथ केदारनाथ धाम के दर्शन किए। क्रिकेटर पंत के साथ यात्रा में खानपुर विधायक उमेश कुमार मौजूद थे। उन्होंने देहरादून हेलीपैड से केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए उड़ान भरी। ऋषभ पंत ने पहले बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। जहां तीर्थ पुरोहितों ने ऋषभ का स्वागत किया और पूजा-अर्चना कराई। ऋषभ की धार्मिक यात्रा के कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बदरीनाथ धाम के दर्शन के बाद ऋषभ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए। केदारनाथ धाम में पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण के साथ उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने बाबा केदार से आशीर्वाद मांगा। अब ऋषभ बिल्कुल फिट हो चुके हैं, जल्द ही वह क्रिकेट के मैदान अब वापसी करेंगे।