Rishabh Pant Update: क्रिकेटर ऋषभ पंत फिलहाल क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं। पंत पिछले साल दिसंबर महीने में एक कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस दर्दनाक हादसे के बाद पंत का इलाज पहले देहरादून के मैक्स अस्पताल में चला था। फिर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल शिफ्ट कर दिया गया था। पंत की सर्जरी पिछले महीने कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुई थी। अब ऋषभ पंत ने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई इन दो तस्वीरों में ऋषभ पंत बैसाखी के सहारे चलते नजर आ रहे हैं। पंत के पैरों में प्लास्टर दिखाई दे रहा है। ऋषभ पंत ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत और एक कदम बेहतर।’
One step forward
One step stronger
One step better pic.twitter.com/uMiIfd7ap5— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 10, 2023
गौरतलब है कि ऋषभ पंत की इस पोस्ट से उनके फैंस में खूशी की लहर दौड़ गई है। उनके पोस्ट पर क्रिकेट फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कमाना कर रहे हैं। ऋषभ पंत मैदान पर कब वापसी करेंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है। लेकिन इंजरी के चलते पंत का इस साल ज्यादातर महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की ही संभावना है। पंत इस साल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। साथ ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। पंत के आईपीएल और एशिया कप से भी बाहर रहने की पूरी संभावना है। ये देखना होगा कि ऋषभ पंत अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए फिट हो पाते हैं या नही।