अलकंनदा में समाया ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे, नदी के पास रहने वाले लोगों में डर

Share

जनपद पौड़ी के श्रीनगर स्थित बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिरोबगड़ में दो जगह यातायात अवरुद्ध है। जो भी वाहन श्रीनगर से रुद्रप्रयाग जा रहे हैं उनको फरासू के निकट सुरक्षित जगह पर रोका जा रहा है। Flood Like Situation In Srinagar कुछ वाहनों को कालियासौड़ पुलिस चौकी पर भी रोका गया है। इसके अलावा हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण गोवा बीच में अलकनंदा नदी का जल स्तर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तक आ गया है। जिससे सड़क जलमग्न हो गयी है। इसके अतिरिक्त धारी देवी के मंदिर क्षेत्र में भी अलकनंदा का जलस्तर काफी बढ़ गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिर को बंद करवा दिया गया है। मंदिर के अगल-बगल जो प्रसाद की दुकानें थी, उनमें पानी भर गया है और उन्हें भी बंद करवा करवा दिया गया है। जल पुलिस तथा स्थानीय पुलिस भक्तों व आसपास मौजूद अन्य लोगों को सतर्क रहने हेतु लगातार अनाउंसमेंट कर रही है।

सिंचाई विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अलकनंदा नदी का जलस्तर 335.50 मीटर तक पहुंच गया है। ये खतरे के निशान (डेंजर लेवल) से सिर्फ 2 इंच नीचे है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि बारिश की तीव्रता ऐसी ही बनी रही, तो जलस्तर और भी बढ़ सकता है। प्रशासन ने हालात की गंभीरता को देखते हुए नदी तट के नजदीक रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिया गया है। साथ ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी चौकन्ना बनी हुई हैं। इसके अलावा अलकनंदा नदी पर स्थित श्रीनगर जल विद्युत परियोजना द्वारा भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है।