उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। प्रदेश के कई जिलों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। Continuous rain in Rishikesh योगनगरी ऋषिकेश में तेज बारिश के चलते हुए गलियों में पानी घुस गया है। देर रात से लगातार हो रही बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पौड़ी गढ़वाल एवं उधम सिंह नगर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के तीन जिलों व देहरादून जिले में इंटर तक के सभी स्कूल बंद रखने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं।