Rishikesh ऋषिकेश करीब साठ लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।| Uttarakhand News

Share

जनपद टिहरी गढ़वाल की थाना मुनिकीरेती पुलिस को बड़़ी कामयाबी मिली है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस ने करीब 60 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 201 ग्राम स्मैक बरामद करते हुए एक तस्कर गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है। Smuggler arrested with smack worth Rs 60 lakh जनपद हरिद्वार के रुडकी निवासी इ्स व्यक्ति को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि योगेश कुमार गुप्ता निवासी रुड़़की को 201 ग्राम स्मैक के साथ आस्था पथ मुनिकीरेती से गिरप्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया गया कि यह स्मैक वह शहजाद अली निवासी लंढौरा हरिद्वार से लेकर आया था। पकड़ें गए व्यक्ति के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है।