ऋषिकेश में हुई पत्थरबाज़ी की घटना पर अब दून पुलिस ने पत्थरबाज़ो को चिन्हित करना शुरू किया हैँ. जिसमें पुलिस ने पत्थरबाज़ो के फोटो और विडिओ जारी किए हैँ. Stone pelting in Rishikesh एसएसपी देहरादून का कहना हैँ कि ऋषिकेश स्थित वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए गई पुलिस, वन विभाग एवं प्रशासन की संयुक्त टीमों पर उपद्रवियों द्वारा आमजन को उकसाकर पत्थरबाजी की घटना को अजांम दिया गया, ऐसे उकसाने वालो को चिन्हित किया जा रहा है, साथ ही ऐसे उपद्रवीयों को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिनके द्वारा पत्थरबाजी की गई, ऐसे उपद्रवी जिनका वन विभाग की भूमि से कोई लेना देना नही व उक्त घटना में उनके द्वारा शामिल होकर लोगो को उकसाकर घटना करवाई गई, उन सभी को मौके पर ली गई फोटो,वीडियो तथा ड्रोन के माध्यम से ली गई कवरेज को देखकर चिह्नित किया जा रहा है, इस आशय से कुछ उपद्रवियों के फोटो, वीडियो प्रकाशित किए गए हैँ. साथ ही छ लोगो की गिरफ़्तारी की गई हैँ.