उत्‍तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले! 29 पहुंची संक्रमितों की संख्या, रहे सतर्क

Spread the love

उत्तराखंड में कोरोना वायरस फिर से डराने लगा है। बीते रोज ऋषिकेश में 28 वर्षीय एक विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। Uttarakhand Corona Case तबीयत खराब होने पर उसने कोविड जांच कराई थी, रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आई जिसमें उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। हालांकि महिला भारत से वापस अपने देश लौट गई है। अब तक देहरादून जिले में 29 मरीज कोरोना के पाए गए हैं और एक मरीज हरिद्वार से है. स्वास्थ्य विभाग की कोविड रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन 25 मरीजों की कोरोना जांच की गई, इनमें से सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस समय जनपद में तीन एक्टिव केस हैं। इनमें दो मरीज होम आइसोलेशन में हैं। जबकि एक मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड के लक्षणों को नजरअंदाज न करें। बुखार, खांसी, गले में खराश, स्वाद या गंध में कमी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच कराएं। विभाग ने यह भी कहा है कि संक्रमण भले ही नियंत्रण में हो, लेकिन लापरवाही से हालात बिगड़ सकते हैं।