उत्तराखंड: जोशीमठ में दरारें गहराने का खतरा, चार दिन बारिश-बर्फबारी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Share

Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड के जोशीमठ में हर बीतते दिन के साथ हालात और खराब होते जा रहे हैं। सड़कों, मकानों और होटलों में दरारें चौड़ी होती जा रही हैं। भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ के लिए मौसम विभाग ने परेशान करने वाली खबर दी है। मौसम विभाग की मानें तो जोशीमठ समेत उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान से लोगों में डर है कि अगर बारिश हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 19 जनवरी से 24 जनवरी के बीच चार दिन (19, 20, 23 और जनवरी) जोशीमठ समेत चमोली, पिथौरागढ़ आदि शहरों में जोरदार बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि इन चार दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के फिर सक्रिय होने से मौसम के पैटर्न में बदलाव की संभावना है।

मौसम विभाग ने 21 जनवरी तक पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है जिसका असर इन दरारों पर भी देखने को मिलेगा। IMD के मुताबिक, आज यानी 18 जनवरी को जोशीमठ में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री और अधिकतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ आज हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। 19 जनवरी को जोशीमठ में न्यूनतम तापमाम 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, 19 जनवरी को भी हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। 20 जनवरी को जोशीमठ में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने कहा है बारिश के मद्देनजर जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन को सतर्क रहने की जरूरत है।