Rishikesh Gangotri National Highway 94 Closed: ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 अंतर्गत आने वाले ऋषिकेश चंबा के बीच नरेंद्र नगर के पास बगरधार में 3 मीटर सड़क पूरी तरह से धंसकर टूट गई है। जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। सूचना मिलने के बाद सड़क बनाने के लिए दोनों तरफ से दो मशीनें लगाई गई हैं। रातभर से बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। नरेंद्रनगर बागड़धार के पास हाईवे यातायात के लिए बीते दिन से बंद चल रहा है। बीते मंगलवार को ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया था। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है। वहीं, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे समेत प्रदेश में 247 सड़कें बंद हैं।
स्थानीय प्रशासन व पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क की देखभाल कर रही कार्यदाई संस्था एमजीसीपीएल को सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए। वहीं, जरूरी काम से जाने वालों को देहरादून-मसूरी-चंबा से होकर भारी दूरी तय करनी पड़ रही है। एमजीसीपीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर एनके यादव ने बताया कि अगर बारिश खलल नहीं डालती है, तो आज देर शाम तक रोड खुलने की संभावना है। हरिद्वार देहरादून से लेकर टिहरी और उत्तरकाशी की लाइफ लाइन मानी जानें वाली इस रोड के बाधित होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिससे यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही ट्रकों व अन्य वाहनों के खड़े रहने से दूध, सब्जी और राशन आपूर्ति ठप हो गई है।