मसूरी चिंतन शिविर में तय होगा विकास का रोड मैप, CM धामी बोले- चिंतन के साथ अब चिंता भी करनी होगी

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड को 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए धामी सरकार ने आज से चिंतन शिविर शुरू किया है। यह चिंतन शिविर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के अकादमी के सरदार पटेल सभागार में हो रहा है। शिविर का शुभारंभ सीएम धामी ने किया। शिविर में सीएम पुष्कर सिंह धामी, नीति आयोग के उपाध्यक्ष, राज्य सरकार के सचिव, विभागाध्यक्ष सहित तमाम उच्च अधिकारियों ने शिरकत की। उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार प्रदेश के विकास का खाका तैयार कर रही है।

सरकार का पूरा फोकस इस समय राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने और विकास को गति देने पर है। इसे अमलीजामा कैसे पहनाया जाए, इसके लिए प्रदेश सरकार सशक्त उत्तराखंड चिंतन @ 25 का आयोजन कर रही है। सीएम ने कहा चिंतन शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि उत्तराखंड हमारा श्रेष्ठ राज्य बने। 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। शिविर में उत्तराखंड के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी। कैसे राज्य पांच से दस सालों में आगे बढे़ इसका रोडमैप तैयार किया जाएगा।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चिंतन शिविर उत्तराखंड के समस्त पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और मंत्रियों का समय-समय पर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में प्रवास हो, जिससे कि दूरदराज इलाकों का विकास हो सके। पहले लखनऊ में बैठकर प्रदेश के विकास के लिए रोड मैप बनता था, लेकिन वे नहीं चाहते की अब देहरादून में बैठकर प्रदेश के विकास का रोडमैप बनाया जाए, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर रोडमैप तैयार किया जाए और सभी अधिकारियों की जवाबदेही तय हो।