उत्तरकाशी जनपद के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दोबाटा के पास एक स्कूली बस और उत्तराखंड रोडवेज की बस में जोरदार टक्कर हो गई। Uttarkashi Dobata Road Accident हादसे के समय स्कूली बस में लगभग 30 बच्चे सवार थे, जिनमें से 14 बच्चे घायल हुए हैं। घटना के बाद 108 आपातकालीन सेवा एवं पुलिस टीमें तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर SDM और CO सहित परिजन भी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों की जानकारी ली। प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल कुछ बच्चों को आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने सड़क पर स्थिति को नियंत्रण में लिया और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।