गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज के पहिये, बाल-बाल बची 32 यात्रियों की जान

Share

Accident In Uttarkashi: उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अभी 2 दिन पहले ही चकराता के कालसी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बची थी। वहीं आज गंगोत्री के मार्ग पर उत्तरकाशी मुख्यालय के पास बस के टायर सड़क से नीचे उतर गये। इस कारण आधी बस खाई में लटक गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस में सवार 32 यात्रियों की उस वक्त सांसें अटक गईं, जब अचानक से बस के पहिये सड़क से नीचे उतर गये। थाना प्रभारी दिल मोहन बिष्ट की मानें तो बस का ड्राइवर गलत दिशा में स्टेयरिंग घुमा रहा था। जिस वजह से बस के पहिये सड़क से बाहर चले गये। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह बस रोडवेज की है। इस तरह की लापरवाही पहले भी रोडवेज के ड्राइवरों द्वारा सामने आ चुकी है। बस के पहिये सड़क से नीचे उतर जाने की वजह से बस पूरी तरह से एक तरफ झुक गई। कुछ यात्रियों ने शीशे से निकलकर तो कुछ ने मुख्य गेट से उतरकर अपनी जान बचाई। फिलहाल बस को सीधी करने और सड़क पर लाने के लिए मौके पर क्रेन को मंगाया गया है।