Dehradun robbery: 10 मिनट में 20 करोड़ के आभूषणों की डकैती! बिहार के गैंग का हाथ होने का शक

Share

उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून के राजपुर रोड स्थित बाजार में 9 नवंबर को धनतेरस को लेकर चहलपहल काफी बढ़ गई थी। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चारधाम यात्रा विजिट के चलते पुलिस का पूरा ध्‍यान सुरक्षा व्‍यवस्‍था में था। वीवीआईपी मूवमेंट का फायदा उठाकर डकैतों ने एक बड़ा कांड कर दिया। Dehradun jewelery showroom robbery सुबह के समय रिलांयस के ज्‍वेलरी शोरूम में पांच बदमाश मुंह पर मास्‍क लगाए घुस आते हैं। देखते ही देखते वे शोरूम के सभी कर्मचारियों को गन पॉइंट पर ले लेते हैं। बदमाशों ने सभी को पेंट्री में बंद कर दिया और सबके हाथ रस्‍सी से बांध दिए। कुछ को पीटा भी। इसके बाद मात्र 10 मिनट के भीतर बदमाश करीब 20 करोड़ रुपये के हीरे और सोने के जेवरात लूटकर चंपत हो जाते हैं। सभी बदमाश कार में सवार होकर आए थे। पुलिस को जब इसकी खबर मिली तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

मामले में दून पुलिस ने अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है। पुलिस इस तरह की घटनाओं को बिहार गैंग से जोड़कर चल रही है। जिसका सरगना जेल में बंद होने के बाद इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता है। देश के अन्य शहरों में भी पहले इस तरह की वारदात होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीमें इस वर्कआउट पर काम कर रही है। देर रात दून पुलिस ने डकैती में इस्तेमाल की गई दो बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद टीमें रवाना कर दी है। एसएसपी अजय सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। उन्होंने कहा कि चार स्पेशल पुलिस की टीमें डकैतों की धरपकड़ में दिन रात जुटी हुई हैं। साथ ही जल्द से जल्द लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को कहीं से भी खोज कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस द्वारा डकैती में प्रयोग की गई दो बाइक बरामद की गई हैं। एसएसपी ने कहा है कि दून पुलिस को चैलेंज देने वाले डकैतों को कहीं से भी खोज कर लाएंगे।