देहरादून के थाना प्रेमनगर क्षेत्र के अंतर्गत पीपल चौक माण्डुवाला में बाइक सवार दो युवक भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित नेगी (32 साल) पर फायर कर मौके से फरार हो गए। Dehradun Murder Case घायल युवक के दोस्तों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद दून पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही थी। हत्याकांड के मुख्य आरोपियों के साथ आज देर रात पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुजफ्फरनगर मंगलौर बॉर्डर पर आरोपियों को देखा तो पुलिस ने पीछा किया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी। गंभीर रूप से घायल दोनों आरोपियों को अस्पताल भेजा गया है।
दोस्त और उसकी प्रेमिका के कारण हुए विवाद में बेवजह जान गंवाने वाले रोहित नेगी की हत्या के बाद दून में हर ओर जनाक्रोश नजर आ रहा था। रोहित का कसूर केवल इतना था कि वह दोस्त की प्रेमिका के पूर्व प्रेमी अजहर त्यागी को सबक सिखाने जा रहा था। घटना वाली रात रोहित, उसका दोस्त व उसकी प्रेमिका पार्टी कर रहे थे कि तभी अजहर त्यागी ने युवती को मोबाइल पर धमकाना शुरू कर दिया। इसी घटनाक्रम के बीच अजहर त्यागी को सबक सिखाने के लिए रोहित अपने दोस्त के साथ कार से जा रहा था कि रास्ते में त्यागी ने कार के सामने आकर फायरिंग कर दी। गोली कार के फ्रंट शीशे से होकर सीधे अंदर बैठे रोहित को जा लगी और उसकी मौत हो गई।