उत्तराखंड से पाकिस्तान..लीक हुए आर्मी के कितने सीक्रेट? इंटेलिजेंस खोलेगी ‘हसीना’ के राज

Share

पाकिस्तानी युवती के हनीट्रैप में फंसे रुड़की सेना छावनी में तैनात सहायक लेखा अधिकारी का पर्दाफाश जल्द ही होने वाला है। सेना अधिकारी ने आइएसआइ एजेंट युवती से क्या-क्या बात की हैं, उसको सेना की कौन सी जानकारी व दस्तावेज भेजे हैं, यह सब जल्द ही सबके सामने होगा। आरोपित अधिकारी के मोबाइल की फारेंसिक रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। वहीं, आरोपित सेना अधिकारी के संपर्क में रहे लोगों के भी पुलिस बयान दर्ज कर रही है। बता दें कि आरोपित इमामी खान कस्बा सिकंदरा, आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। जांच के लिए एक टीम जल्द ही आगरा भी जाएगी। आरोपित सेना अधिकारी इमामी खान वर्तमान में रुड़की सेना छावनी के पे एंड अकाउंट आफिस में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर तैनात है।आरोपित सेना अधिकारी इमामी खान पाकिस्तान की एक युवती के संपर्क में रहा। इस युवती पर आइएसआइ एजेंट होने का संदेह है। इस पाकिस्तानी युवती के सेना अधिकारी इमामी खान को फंसाकर उससे सेना की कई महत्वपूर्ण जानकारी व दस्तावेज हासिल करने की आशंका भी है। 

इस मामले में पुलिस, आइबी, एलआइयू और सेना की इंटेलीजेंस जांच में जुटी है। हालांकि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन, अभी तक उसको गिरफ्तार नहीं किया है। आरोपित सेना की इंटेलीजेंस की निगरानी में है। सीडीए (कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट) की टीम की गोपनीय जांच में यह बात सामने आई थी। मामले में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद आरोपित के खिलाफ वरिष्ठ लेखा अधिकारी पवन कुमार गुप्ता ने चार अक्टूबर को कोतवाली रुड़की में मुकदमा दर्ज करा दिया था। आरोपित के मोबाइल को फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। जल्द ही उसकी रिपोर्ट आने वाली है। रिपोर्ट आने के बाद साफ हो जाएगा कि आरोपी ने पाकिस्तान की युवती को भारतीय सेना के बारे में क्या-क्या खुफिया जानकारी दी हैं।