बागेश्वर: दरवाजे पर लगी थी कुंडी, कमरे के अंदर मिली मां और तीन बच्चों के सड़े-गले शव..फैली सनसनी

Spread the love

Bageshwar News: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिला मुख्यालय के नजदीक जोशीगांव में एक मकान से एक विवाहिता और उसके तीन बच्चों के सड़े-गले शव बरामद हुए हैं। मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन हत्या से भी इनकार नहीं किया है। बता दें कि महिला का पति 10 मार्च से लापता बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम घिरौली जोशी गांव के कुछ युवकों को एक घर से दुर्गंध आती महसूस हुई। उन्होंने देहरादून में रहने वाले मकान मालिक गोविंद बिष्ट और पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी और एसडीएम हरगिरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दरवाजा खोलने की कोशिश की तो भीतर से कुंडी लगी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ा, जब पुलिस ने अंदर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

पुलिस ने कमरे में देखा एक बिस्तर में महिला का शव पड़ा था। जबकि उससे कुछ दूरी पर अलग-अलग जगह तीन बच्चों के शव थे। सीओ कंडारी ने बताया मृतका नीमा पत्नी भूपाल राम के अलावा उसकी बेटी अंजलि (13 वर्ष), बेटा कृष्णा (7वर्ष) और भाष्कर (डेढ़ साल) का शव घर के अंदर से मिला है। चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। सीओ अंकित कंडारी के अनुसार शवों पर कहीं किसी तरह की चोट के निशान नहीं हैं। शव कई दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है। भूपाल राम कई दिनों से लापता बताया जा रहा है।