Ruckus in Panchayat President election, Congress accuses BJP of kidnapping members!

Share

नैनीताल जिला पंचायत चुनाव मतदान दिवस पर सुबह ही बवाल हो गया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भाजपाइयों पर उनके सदस्यों का अपहरण करने के आरोप लगाए। Nainital District Panchayat President चुनाव बहिष्कार का एलान करते हुए तमाम कांग्रेसी दस सदस्यों को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए। जहां कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस सुरक्षा के बीच दस सदस्यों को मतदान कराने के निर्देश दिए। साथ ही पांच गुम सदस्यों को तलाश कर मतदान कराने को कहा। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि उनके और कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश के साथ भी कुछ लोगों ने मारपीट की है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने डीजीपी से भी फोन पर बात की है। कांग्रेस का आरोप है कि उनकी पार्टी की महिला प्रत्याशी के साथ भी मारपीट हुई है, उसको थप्पड़ मारे गए है।

यह सदस्य है गायब

  • डिकर सिंह मेवाड़ी- ककोड़
  • प्रमोद सिंह- ओखलकांडा
  • तरुण कुमार शर्मा- चापड़
  • दीप सिंह बिष्ट- चौखुटा
  • विपिन सिंह- जंगलियागांव