रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ राजमार्ग पर नरकोटा के पास लाल रंग की कार में अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वाहन का नंबर दिल्ली का है। Dead Body Found In Rudraprayag स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी चार दिन से यहां खड़ी थी। मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे टनल के पास एक लाल रंग की बलेनो कार से बदबू आ रही थी तो रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि डीएल नंबर 8 सीएयू 5651 में अज्ञात शव पड़ा है।
सूचना पर कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई को लेकर घटनास्थल को सुरक्षित किया। साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन समेत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही इस वाहन के रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर वाहन स्वामी की जानकारी समेत आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है।