रुद्रप्रयाग बस हादसा: एम्स ऋषिकेश में घायलों से मिले CM धामी, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

Share

रुद्रप्रयाग जिले के अलकनंदा नदी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस और लापता 9 तीर्थयात्रियों के लिए खोज अभियान आज दूसरे दिन भी जारी है। Rudraprayag Bus Accident नदी के मटमैले पानी में लापता लोगों को खोजना काफी मुश्किल साबित हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को एम्स, ऋषिकेश पहुंचकर जनपद रुद्रप्रयाग में हुई बस दुर्घटना में घायल यात्रियों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का समुचित और त्वरित उपचार सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने घायलों एवं उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है। गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग बस दुर्घटना में घायलों को मुख्यमंत्री के निर्देश पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से एम्स लाया गया था। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।