रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र में गुलदार के आतंक से लोग भयाक्रांत हैं। आज पंचायत भवन डांडा में आयोजित एक बैठक के दौरान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। Terror of leopard in Jakholi गुलदार को आदमखोर घोषित कर शूट करने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने उप वन संरक्षक को पंचायत भवन में बंधक बना लिया। यह घटना क्षेत्र में बढ़ते खतरे और ग्रामीणों की बेबसी को दर्शाती है। पिछले एक साल में गुलदार ने दो महिलाओं को अपना निवाला बनाया और आठ लोगों को घायल किया। ग्रामीणों के खेत बंजर हो चुके हैं, क्योंकि डर के मारे लोग खेती करने से कतराने लगे हैं। घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, और पलायन अब मजबूरी बन चुकी है। महिलाएं अपने बच्चों और मवेशियों को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित हैं। ग्रामीणों का कहना है, “जब जान का खतरा हर कदम पर हो, तो पहाड़ों में कैसे रहा जाए।