रुद्रप्रयाग: कहते हैं भगवान जब भी देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है। ड्रीम इलेवन लीग में अब तक उत्तराखंड के न जाने कितने लोग करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। ऐसे ही एक खबर रुद्रप्रयाग जिले से आरही है। रुद्रप्रयाग के रहने वाले रवींद्र नेगी मंगलवार सुबह से ही फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रहे हैं। रवींद्र नेगी ने ड्रीम 11 पर टीम बनाकर एक करोड़ का ईनाम जीता है। आपको यहां ये भी बता दें कि पाकिस्तान सूपर लीग का पहला मुकाबला सोमवार की शाम लाहौर कलंदर और मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में लाहौर की टीम ने 175 रन बनाए जवाब में मुल्तान के सुल्तान टीम 174 रन ही बना सकी।
उधर, लाहौर की एक रन से जीत हुई और इधर रुद्रप्रयाग के दुकानदार रविन्द्र नेगी की किस्मत खुल गई। रवींद्र नेगी ने दो टीमें लगाई थी, जिसमें से एक टीम ने लीग में पहला स्थान प्राप्त किया। इस तरह से वो करोड़पति बन गए। रविंद्र ने बताया कि वो साल 2018 से शौक के तौर पर ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर खेला करते हैं। हालांकि, उन्हें इससे ज्यादा लालच नहीं था, लेकिन अब अचानक करोड़पति बनने पर खुशी जरूर हो रही है। रविंद्र नेगी ने ये भी बताया कि वो इस खेल पर ज्यादा धन भी खर्च नहीं करते थे. महज, दोस्तों के साथ कुछ समय ड्रीम इलेवन के जरिए समय जरूर गुजारा करते थे। युवा व्यापारी के करोड़पति बनने की जैसे ही खबर आई तो साथियों ने जमकर आतिशबाजी की। मिठाई बांटी और खुशी का इजहार किया।