मसूरी के कपलानी के पास फोटो खींचते समय खाई में गिरा रुद्रप्रयाग का युवक, मौके पर हुई मौत

Share

देहरादून से 25 किमी दूर मसूरी-धनौल्टी मोटर मार्ग पर कपलानी के निकट एक बाइक सवार युवक फोटो खिंचवाने के दौरान करीब 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक रुद्रप्रयाग का रहने वाला है और इलाज के लिए देहरादून अपनी बुआ के घर आया था। मृतक अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार हो कर मसूरी व धनौल्टी घूमने निकले थे। पुलिस ने शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, राजेंद्र राणा पुत्र प्रबल सिंह राणा देवलोक कॉलोनी शिमला बाईपास देहरादून और शुभम रावत पुत्र चरण सिंह रावत मूल निवासी जखोली रुद्रप्रयाग देहरादून से बाइक से मसूरी घूमने के लिए निकले थे। दोनों युवक कपलानी से कुछ आगे रुके और फोटो खिंचाने लगे।

इस दौरान शुभम रावत रोड साइड पैराफिट पर फोटो खिंचाने लगा। इस दौरान अचानक बाइक अनियंतित्र हुई और रोहित बाइक के साथ ही 700 मीटर खाई में जा गिरा। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मसूरी पुलिस एसडीआरएफ के साथ घटना स्थल पर पहुंची। जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को काफी मशक्कत के बाद गहरी खाई से बाहर निकाला और मसूरी उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने रोहित को मृत घोषित कर दिया। राजेंद्र ने बताया कि शुभम इलाज के लिए देहरादून अपनी बुआ के पास आया था। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है।