उत्‍तराखंड में राशन कार्ड बनाने के नियम बदले, बायोमेट्रिक से होगा राशन कार्ड धारकों को सत्यापन

Share

आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग उत्तराखंड देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में राशन कार्ड सत्यापन के अगले चरण में सभी राशन कार्ड धारको का सत्यापन बायोमैट्रिक प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा, Uttarakhand Ration Card New Rules यह कार्य सरकारी सस्ता गल्ला दुकान पर संपादित किया जाएगा। प्रत्येक कार्ड धारक को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य का बायोमैट्रिक सत्यापन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर स्थापित नवीन बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से संपादित कराना होगा, जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून के०के० अग्रवाल द्वारा बताया गया है कि इसके लिए सभी पूर्ति अधिकारियों को निर्देश जारी किए जा चुके है कि ई०के०वाई०सी० का कार्य सरकारी सस्ता गल्ला दुकानों पर स्थापित नवीन बायोमैट्रिक मशीनों के माध्यम से संपादित किया जाएगा सभी राशन कार्ड धाराकों के लिए ई०के०वाई०सी० कराया जाना आवश्यक है।

ई०के०वाई०सी० हेतु राशन कार्ड में अंकित परिवार का प्रत्येक सदस्य अपने आधार कार्ड के साथ सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर जाएगा एवं सरकारी सस्ता गल्ला दुकानदार द्वारा अपनी नवीन बायोमैट्रिक मशीन में कार्ड धारक का राशन कार्ड नम्बर/आधार कार्ड नंबर डालने के बाद कार्ड के सभी सदस्य के नाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगें जो सदस्य ई०के०वाई०सी० के लिए उपलब्ध है उसके नाम पर टच करने पर सम्बन्धित सदस्य द्वारा मशीन पर अपना बायोमैट्रिक इंप्रेशन दिया जाएगा, बायोमैट्रिक सत्यापन होने पर ई०के०वाई०सी० का कार्य पूर्ण हो जाएगा इस पूरी प्रक्रिया में 1 से 2 मिनट का समय लगेगा एक बार ई०के०वाई०सी० करवा लेने के पश्चात पुनः ई०के०वाई०सी० करवाने की आवश्यकता नही होगी। यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क है इसके लिए किसी प्रकार की शुल्क देय नही है।