2 मई में केदारनाथ यात्रा शुरू हो गई है। शुरुआत से ही श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ धाम तक पहुंचाने के लिए हेली सेवा एक महत्वपूर्ण साधन है। Kedarnath Heli Ticket Booking करीब 19 से 20 किलोमीटर की कठिन चढ़ाई होने के कारण बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर से ही बाबा केदार के धाम पहुंचते हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग करने की इच्छा रखने वालों की संख्या भी हजारों में होती है। जबकि हेलीकॉप्टर सीमित संख्या में ही यात्रियों को केदारनाथ तक ले जाने में सक्षम हैं। आज एक घंटे के भीतर एक से 22 जून तक की हेली टिकट फुल हो गई। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट को दोपहर 12 बजे खोला गया। एक बजे तक सभी टिकट बुक हो गई थी। यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया एक से 22 जून तक यात्रा के लिए केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग फुल हो चुकी है। आगे की यात्रा के लिए जून माह में तीसरे स्लॉट की तिथि तय की जाएगी।