सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा गंगा आरती में हुईं शामिल, शांत और खूबसूरत वातावरण का उठाया लुत्फ

सचिन तेंदुलकर की पत्नी और बेटी निजी आध्यात्मिक यात्रा पर ऋषिकेश पहुंचीं थी। उन्होंने परमार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। शाम को गंगा आरती में हिस्सा भी लिया।

Share

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर ने उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंची। जहां उन्होंने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंकर आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। साथ ही उनका आशीर्वाद लिया। Sachin Tendulkar family in Rishikesh इसके बाद मां और बेटी ने गंगा आरती में हिस्सा लिया। सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि ने कहा कि मां गंगा की आरती का हिस्सा बनने पर उन्हें अदभुत अनुभूति मिल रही है। हम सभी को मिलकर गंगा सहित अन्य नदियों की स्वच्छता और संरक्षण में योगदान होगा। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के खेल के क्षेत्र में योगदान व पर्यावरण के प्रति प्रेम भाव की सराहना की। अंजलि तेंदुलकर ने कहा कि गंगा आरती का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव है। गंगा तट पर आध्यात्मिक एवं मानसिक शांति की अनुभूति होती है।

वहीं, अंजलि और सारा तेंदुलकर ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के साथ विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के समाधानों पर बात की। उन्होंने स्वामी चिदानंद से परमार्थ निकेतन की ओर से संचालित विभिन्न सामाजिक और पर्यावरणीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी ली। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि गंगा एक मां है। जिसका संरक्षण करना सबका कर्तव्य है। सभी को मिलकर गंगा समेत अन्य नदियों की स्वच्छता और संरक्षण करना होगा। सचिन तेंदुलकर जैसे लोग समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। सभी को मिलकर समाज और पर्यावरण की सेवा के लिए प्रयास करने होंगे। ताकि, आने वाली पीढ़ियों को भी स्वच्छ वायु और शुद्ध जल मिल सके।