पहाड़ से दुखद खबर: बच्टी के ऊपर गिरा पेड़, मौके पर ही दर्दनाक मौत

Spread the love

उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला लागतार जारी हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उत्तरकाशी के धनारी गांव से सामने आ रही है, Tree falls on teen girl जहां पर एक 13 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर खेत में काम करने के दौरान सूखा पेड़ गिर गया जिसके कारण उसकी मौत हो गई। इस घटना से बच्ची के घर में मातम पसरा हैं। मिली जानकारी के अनुसार करीब 3:45 बजे डुंडा तहसील के ग्राम भटवाड़ी धनारी के पनियारा हुरलिया नामे तोक में अंशिका पुत्री केंद्र सिंह उम्र 13 वर्ष अपने खेत में कार्य कर रही थी। उसी दौरान खड़क का सूखा पेड़ गिर गया। जिसकी चपेट में आने से अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक भटवाड़ी धनारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसे में किशोरी की असमय मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, क्षेत्र में शोक की लहर है। जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।