दुखद खबर! उत्तराखंड में यहां बरसाती नाले में बही टाटा सूमो, लोकगायक प्रकाश चंद फुलारा की मौत

Share

उत्तराखंड में गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक आफत की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं। पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर है। एक तरफ जहां पहाड़ों पर लगातार भूस्खलन हो रहा है, तो वहीं मैदानी इलाकों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नैनीताल जिले के रामनगर में बरसाती नाले में टाटा सूमो बह गई। हादसे के वक्त टाटा सूमो में आठ व्यक्ति सवार थे, जिसमें से सात को तो बचा लिया गया, लेकिन लोक गायक प्रकाश चंद्र फुलारा का निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक टाटा सूमो सवार सभी लोग दिल्ली से द्वाराहाट के गांव गनौली जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में बुधवार दो अगस्त को तड़के करीब तीन बजे रामनगर में टाटा सूमो उफनते बरसाती नाले में फंस गई। टाटा सूमो में फंसे आठों लोगों ने गाड़ी से बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने पर वो बाहर नहीं निकल सके।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर टाटा सूमो में सवार सभी 8 लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान लोक गायक प्रकाश चंद फुलारा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर किया, लेकिन यहां भी डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए और उपचार के दौरान प्रकाश चंद फुलारा ने दम तोड़ दिया। बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी 6 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है।