Dehradun News: पटेलनगर क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद नशा मुक्ति केंद्र में हड़कंप मचा हुआ है। केंद्र संचालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान मुआद अली निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना को सूचना दे दी है। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
पुलिस के अनुसार मुआद 12 मार्च 2023 को बड़ोवाला स्थित नई जिंदगी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। रविवार देर रात मुवाद अली की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब केंद्र के कर्मचारियों को इसकी जानकारी मिली तो वे मुवाद अली को प्रेमनगर अस्पताल ले गये। वहां डॉक्टर ने मुवाद अली को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद केंद्र संचालक ने पुलिस को घटना की सूचना दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मुवाद अली के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने केंद्र पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया की केंद्र कर्मचारियों ने मुवाद अली के हाथ क्यों बांध रखे थे? मुवाद अली के मुंह से भी खून निकल रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद नशा मुक्ति केंद्र की सभी सीसीटीवी फुटेज को डिलीट कर दिया गया है। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शांत करवाया। डीएम सोनिका का कहना है कि प्रकरण की जांच एसडीएम स्तर से कराई जा रही है। यदि किसी प्रकार की कोई लापरवाही या घटना में संदिग्ध भूमिका पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।