रुद्रपुर में चार साहिबजादों की शहादत को नमन!

Spread the love

रुद्रपुर के आवास विकास स्थित चार साहिबजादे चौक पर चार साहिबजादों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Martyrdom of the four Sahibzadas कार्यक्रम में नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट, रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा और रुद्रपुर के मेयर मौके पर पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों ने चार साहिबजादों के बलिदान को नमन किया और उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित किए।इस दौरान सांसद अजय भट्ट ने कहा कि छोटे साहिबजादों की शहादत देश और समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, जिसे याद करते हुए पूरे देश में हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। वहीं विधायक शिव अरोड़ा ने कहा कि रुद्रपुर सहित पूरे उत्तराखंड में जगह-जगह दूध का लंगर और प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, ताकि आने वाली पीढ़ी को इतिहास और बलिदान की जानकारी मिल सके।वहीं मौके पर पहुंचे रुद्रपुर के मेयर ने भी चार साहिबजादे चौक पर पहुंचकर उनके बलिदान को याद किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।