उत्तराखंड में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत ने भाजपा को उत्तराखंड में जड़ से मिटाने की कसम खाई है। Statement of Anukriti Rawat उन्होंने यहां तक कहा है कि जब तक वह भाजपा को उत्तराखंड से हटा नहीं देते हैं तब तक किसी कार्यकर्ता के हाथों से माला नहीं पहनेंगे। वहीं इस मुद्दे पर भाजपा नेत्री और हरक सिंह रावत की पुत्रवधु अनुकृति रावत ने कहा है कि वह भाजपा के साथ हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से सहमत होकर वह भाजपा में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा है कि हरक सिंह रावत कांग्रेस के नेता हैं और वह अपनी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं और पार्टी के लिए ही बयान दे रहे हैं। अनुकृति रावत ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और पूर्व में कांग्रेस के नेता रहे मनीष खंडूरी का उदाहरण देकर कहा कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक परिवार में होने के बावजूद भी सबकी विचार घटाएं अलग-अलग हैं।