UKPSC Paper Leak: 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल सरेंडर करने की फिराक में, जिला कोर्ट में डाली एप्लीकेशन

Share

हरिद्वार: चर्चित पटवारी और जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी संजय धारीवाल ने आत्मसमर्पण के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। उसने जिला कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए अपने अधिवक्ता को प्रार्थनापत्र दिया है। इसकी भनक लगने ही एसआईटी सक्रिय हो गई है। एसआईटी शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी है और कोर्ट से भी उसको कोई राहत अभी तक नहीं मिल पाई है। जिस कारण संजय को सरेंडर के लिए मजबूर होना पड़ा है। पटवारी और एई-जेई पेपर लीक मामले में नाम सामने आने पर संजय धारीवाल भूमिगत हो गया था। उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया। पुलिस और एसआईटी उसकी तलाश में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही दिल्ली हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दे रही है।

दरअसल, संजय धारीवाल गिरफ्तारी से बचने के लिए कानूनी राहत लेने की जद्दोजहद में जुटा हुआ था. मगर हाईकोर्ट से भी उसे कोई राहत नहीं मिल पाई है। गिरफ्तारी से बचने के सारे रास्ते बंद हो जाने पर अब संजय धारीवाल ने कोर्ट में सरेंडर की तैयारी कर ली है। अब उसने अधिवक्ता को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थनापत्र दिया है। हालांकि, न्यायालय में सरेंडर का प्रार्थनापत्र दाखिल होने की पुष्टि नहीं हो सकी है। अब एसआईटी ने कोर्ट की निगरानी बढ़ा दी है। एसआईटी धारीवाल के सरेंडर होने से पहले उसे दबोचना चाहती है। एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।