देहरादून: तकनीकी सरलता को देखते हुये उत्तराखंड में नेताओं को नई-नई एप खूब भा रही हैं। यही वजह है कि आए दिन मंत्री नई-नई तकनीकों की बात करते हुए कई आधारभूत जमीनी समस्याओं को एप से सुलझाने की बात करते हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड के लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने प्रदेश भर में सड़कों पर मौजूद गड्ढों को भरने के लिए एक एप लॉन्च करने की बात कही है। उनका बयान था कि लोगों द्वारा गड्ढों की फोटो खींचकर इस एप पर डाली जाएगी। जिसके बाद ऑटोमेटिकली लोक निर्माण विभाग इन गड्ढों को भरने की कार्रवाई करेगा। लेकिन हकीकत क्या है वह भी जान लीजिए। जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग में संपर्क किया तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक इस तरह की कोई एप्लीकेशन नहीं बनाई गई है।
उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि प्रदेश भर में इस सीजन से पहले 3086 गड्ढे चिन्हित किए गए थे। जिनमें से 2442 गड्ढे आज की तारीख तक भरे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी एप के माध्यम से कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। जब एप बनाया जाएगा तो उसके बाद इसका अनुभव साझा किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी देते हुए एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि विभाग ने सड़कों के नवीनीकरण और ड्राइव क्वालिटी सुधारने के लिए ₹87 करोड़ प्रस्तावित किए थे। इससे देहरादून और पौड़ी जिले की सड़कों की मरम्मत की गई है। इसके लिए पहले चरण में ₹45 करोड़ की पहली किश्त जारी की जा चुकी है। दूसरी किश्त जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।