उत्तराखंड में हादसो का सिलसिला थम नहीं रहा है। बड़े हादसे की खबर अब नैनीताल जिले के रामनगर से आ रही है। रामनगर में आज सुबह एक सड़क हादसे में पैरा कमांडो फौजी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह ग्राम करनपुर निवासी 23 वर्षीय हिमांशु मेहरा पुत्र त्रिलोक सिंह मेहरा ग्राम कानियां से बाइक से अपने घर जा रहा था। इस बीच करनपुर इंटर कॉलेज के समीप स्कूल बस चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक पर टक्कर मार दी जिस पर हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। हिमांशु मेहरा को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि हिमांशु मेहरा हिमांचल में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था। परिवार में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। घटना के बाद फौजी के परिजनों में मातम मचा हुआ है। वहीं मामले में कोतवाली के एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।