उत्तराखंड: कार सवार स्कूली बच्चों का खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल तो पुलिस ने सिखाया सबक

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर रोड पर दो कारों में स्कूली बच्चों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल ड्रेस में बच्चे खतरनाक ढंग से कार में सवार होकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।

Share

सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवाओं के सिर पर इस कदर भूत सवार है कि वह कुछ भी कर गुजरने से बाज नहीं आ रहे हैं। Stunts Of Children In Rudrapur इस बीच उधम सिंह नगर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर रोड पर दो कारों में स्कूली बच्चों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। स्कूल ड्रेस में बच्चे खतरनाक ढंग से कार में सवार होकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिस ने दोनों कारों का चालान किया। साथ ही अभिभावकों से बच्चों को वाहन ना देने की अपील की है।

वीडियो में नाबालिग बच्चे गंगापुर रोड स्थित स्कूल ड्रेस में तेजी से कार भागते हुए नजर आ रहे थे। तीन अलग-अलग कारों को नाबालिग छात्र ड्राइव करते हुए नजर आ रहे थे। इतना ही नहीं, छात्र कार की विंडो से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे थे। जैसे ही वीडियो पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आया तो थाना पुलिस हरकत में आई। सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित गंगापुर रोड का एक वीडियो संज्ञान में आया था। मामले में थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। थाना पुलिस ने उक्त कारों को चिह्नित कर चालान किया। साथ ही अभिभावकों और नाबालिग बच्चों की काउंसलिंग कराई गई।