स्कूटर की गलती, बाइक वाले पर चालान ! | Uttarakhand News | CM Dhami | Dehradun

Share

ऊधम सिंह नगर के खटीमा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। काशीपुर ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट स्कूटर सवार महिला का साढ़े चार हजार का ई-चालान कर दिया, लेकिन चालान भेज दिया गया खटीमा के पहेनिया निवासी उग्रसेन के नाम पर। हैरानी की बात यह है कि उग्रसेन के पास स्कूटर नहीं बल्कि मोटरसाइकिल है और वह कभी काशीपुर गया ही नहीं। पीड़ित का कहना है कि यह या तो एक ही नंबर के दो वाहनों का मामला है या फिर नंबर में किसी अंक की गलती है। पहले चालान का मैसेज नजरअंदाज करने के बाद जब दोबारा चालान जमा करने की चेतावनी आई तो पीड़ित ने ऑनलाइन दस्तावेज निकाले और सारा मामला खुला। इसके बाद उसने डीएम, एसपी, काशीपुर और खटीमा थाने में शिकायत भेजकर जांच और न्याय की मांग की है। उग्रसेन का कहना है कि स्कूटर सवार महिला का चालान उसी से वसूला जाए और उसे गलत चालान से राहत दिलाई जाए। अब देखने वाली बात होगी कि ट्रैफिक पुलिस इस गड़बड़ी को कितनी जल्दी सुधारती है।