रुद्रप्रयाग में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौके पर ही मौत

रुद्रप्रयाग में बीती देर रात करीब 11:15 बजे कुंडा-दानकोट के समीप एक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। स्कूटी में 3 युवक सवार थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Share

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसों का तांडव लगातार बरकरार है यहां पर प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है। अब रुद्रप्रयाग जिले से हादसे की खबर आ रही है। रुद्रप्रयाग जिले के कुंडा-दानकोट के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना में 3 युवकों की मौके पर मौत हुई है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए।

जिसके बाद 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि बीती रात एक स्कूटी हादसे की खबर मिलते ही रेस्क्यू टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। स्कूटी वाहन संख्या UK13B 2344 में अंकित (27) पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, टीटू पुत्र राकेश लाल(23), निवासी कुंडा-दानकोट और संदीप (27), निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई।