टिहरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूटी, एक महिला की मृत्यु, तीन गंभीर घायल

Share

उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। Teehri Road Accident News इस बीच टिहरी जिले से सड़क हादसे की खबर आ रही है। नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर एक स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महिला चालक की मौत की सूचना मिली है। जबकि दो बच्चों समेत अन्य एक महिला घायल हुए है। इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सभी को खाई से बाहर निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्रनगर क्षेत्र में नरेंद्रनगर-रानीपोखरी मोटर मार्ग पर गुजराड़ा पुल से नरेंद्रनगर की ओर 500 मीटर पहले एक स्कूटी अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर 15 मिनट के भीतर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। जहां दुर्घटनाग्रस्त लोगों का रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल स्कूटी चालक अंजू (28) पत्नी सलवीर निवासी पावली, घनसाली, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से राजकीय उपजिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।