उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय होने के बाद लगातार बारिश हो रही है। इस कारण नदियों और जलस्रोतों के बहाव में इजाफा हो गया है। कई जगहों पर हादसे की आशंका भी बढ़ गई है। Two young men drowned in Guchhupani इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अपील की है कि सावधानी बरतें और नदियों और जलस्रोत के पास न जाएं। बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि गुच्छुपानी, देहरादून में दो युवक पानी के तेज बहाव के कारण फंस गए हैं। सूचना मिलते ही SDRF सहस्त्रधारा की टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए निखिल चौधरी , पटेलनगर, देहरादून और प्रांजल बिष्ट निवासी मोहब्बेवाला, देहरादून को सकुशल बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।