वीडियो: रुद्रप्रयाग बसुकेदार में SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Spread the love

रुद्रप्रयाग जिले के छेनागाड़ क्षेत्र में 8 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। Rudraprayag Cloud Burst प्रशासन ने सूचना मिलते ही त्वरित निर्णय लेते हुए आपदा प्रबंधन की टीमें, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और स्थानीय प्रशासनिक बलों को मौके पर भेज दिया है। रेस्क्यू अभियान पूरी मुस्तैदी से चलाया जा रहा है। इसी प्रकार, जखोली क्षेत्र में एक महिला के हताहत होने की सूचना प्राप्त होते ही क्षेत्र में राहत और बचाव दल को तत्काल रवाना कर दिया गया है। मौके पर लगभग 200 लोग सरकारी स्कूल में सुरक्षित स्थान पर आ गए हैं। गदेरे के पार दो तीन परिवार फंसे हैं, जिन्हें SDRF टीम द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा है।