धामी कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर, राज्य आंदोलनकारियों और संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को दिया बड़ा तोहफा

Share

Uttarakhand Cabinet Meeting Today: धामी कैबिनेट की शुक्रवार को बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में 20 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगी है। 5 सितंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में सप्लीमेंट्री बजट को लेकर कैबिनेट ने अहम फैसला लिया। करीब 11 हजार करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को भी तोहफा दिया है। अब संविदा और आउटसोर्स कर्मियों को चाइल्ड केयर लीव की सुविधा दी जाएगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल और सतपाल महाराज शामिल हुए थे। इसी बीच तमाम विभागों की संशोधित नियमावलियों पर भी मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है। इसके अलावा संविदा या आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को राजकीय कर्मचारियों की तरह अब 6 महीने का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। जिस पर मंत्रिमंडल ने सहमति जताई है।

कैबिनेट बैठक में अहम निर्णय-

  • मानसून सत्र में करीब 11,100 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट होगा पेश।
  • राजकीय कर्मचारियों की तरह दैनिक वेतन कर्मी महिलाओं को भी मिलेगा मातृत्व अवकाश।
  • संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल दत्तक ग्रहण अवकाश देने की मिली मंजूरी।
  • संविदा या आउटसोर्स से भर्ती हुए पुरुष और महिला कर्मचारियों को बाल देखरेख अवकाश देने की मिली मंजूरी।
  • तकनीकी विश्वविद्यालय से होगी लॉ कोर्स की एफिलेशन। सदन में रखा जाएगा प्रस्ताव। मंत्रिमंडल की मिली मंजूरी।
  • जल विद्युत नीति में किया गया संशोधन।