BJP Meeting: बीजेपी कार्यसमिति की बैठक का दूसरा दिन, सीएम धामी धामी हुए शामिल

Share

BJP Uttarakhand: बीजेपी की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रायवाला में चल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है। बैठक के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक में प्रदेश सरकार के कामकाज तथा मंत्रियों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि कार्यसमिति में सोमवार को सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा। बताया कि सरकार के काम की समीक्षा के साथ जिलों के प्रभारी मंत्रियों का काम भी परखा जाएगा। सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में संगठन का भी कामकाज परखा जाएगा। कमियों को दूर करने के साथ ही कार्यक्रमों की सफलता के लिए भी तालमेल बनाए जाने पर बातचीत होगी। इसके अलावा मंत्रियों के अभी तक के रिपोर्ट कार्ड को भी चेक किया जाएगा।

उत्तराखंड बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक के पहले दिन संगठन के भावी कार्यक्रमों और नगर निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करने पर चर्चा की गई। वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि हर तीसरे महीने बीजेपी कार्यसमिति की बैठक होती है। इसमें आगामी कार्यक्रमों के विषय और राजनीति प्रस्तावों पर चर्चा की जाती है। इस बार खासकर पन्ना टीम के जरिए कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने पर बात की जाएगी। मंत्रियों के जनपदों में निर्धारित प्रवास को लेकर भी जवाब तलब होगा। उन्होंने बताया कि राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा के अलावा आगामी निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड को जी-20 की मेजबानी मिली है। जी-20 की तैयारियों को लेकर सरकार के साथ संगठन की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी।