बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर देशभर के बैंकों में दूसरा प्रदर्शन

Spread the love

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को देश भर के सभी प्रदेश की राजधानियों, जिला मुख्यालयों, तहसीलों, इत्यादि में बैंक कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांग बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। United Forum of Bank Unions देहरादून यूनिट के संयोजक कॉमरेड इंद्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में पंजाब नेशनल बैंक एस्ट्रेबल देहरादून के सामने विशाल प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों के कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट हो कर विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में आयोजित इस प्रदर्शन कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक सभी बैंकों के अधिकारीयों और कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रदर्शन में सभी घटक के सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कर एसोसिएशन की मजबूती और एकता देखने को मिली। सभी बैंक कर्मचारियों ने सरकार और वित्त मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी वेतन समझौते में सम्मिलित पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह को शीघ्र लागू करने की अपील की।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक श्री रावत जी के अनुसार यह प्रमुख मांग लंबे समय से केंद्र सरकार के पास लंबित है, जो कि मार्च 2024 में हस्ताक्षरित वेतन समझौता के संयुक्त नोट में स्पष्ट रूप से स्वीकार की जा चुकी है, क्योंकि बैंकों में वर्क लाइफ बैलेंस एवं बैंकों के व्यवसाय बढ़ाने हेतु यह समझौता आईबीए द्वारा स्वीकार किया गया था। लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा इसे लागू नहीं किया गया है, जबकि आज बैंक कर्मचारियों पर बढ़ते कार्य दबाव के चलते बैंकों में पाँच दिवसीय कार्य सप्ताह बहुत ही जरूरी है। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि दो साल होने को है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कि पूरे देश भर के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों में गहरा रोष है। संयोजक श्री इंद्र सिंह रावत जी ने बताया कि यदि सरकार अभी भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 5.01.2026 को पूरे देश में प्रदेश की राजधानी में धरना के साथ-साथ आगे हड़ताल पर विचार किया जाएगा। आज के प्रदर्शन में सभी घटकों के कॉमरेड इंद्र सिंह रावत (संयोजक), कॉमरेड हेमंत मल्होत्रा स्टेट सेक्रेटरी (एआईबीओसी), कॉमरेड नेनसिंह राणा, अनिल जैन, चंद्रकांत जोशी, कॉमरेड सी के जोशी, राजन पुंडीर, अनिल बिष्ट, भूपेंद्र रावत, विजय शर्मा, गरिमा शर्मा, आकांक्षा गोड़ उपस्थित रहे।