हाकम सिंह रावत की संपति देख STF की आंखें खुली की खुली ही रह गईं, छह अन्‍य करीबी भी रडार पर

Share

UKSSSC Paper Leak: यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में हाकम सिंह रावत की गिरफ्तारी के बाद अब उत्तरकाशी के कई व्यक्तियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिनमें से एक विधायक के भाई का नाम भी चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि विधायक के उक्‍त भाई के छह करीबी व्यक्तियों का चयन इस परीक्षा में हुआ है। सूत्रों के अनुसार ये सभी एसटीएफ की रडार पर हैं। फर्श से अर्श तक पहुंचे हाकम सिंह रावत की संपत्ति के बारे में जब एसटीएफ को जानकारी मिली तो उनकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं।

हाकम का उत्तरकाशी के मोरी ब्लाक स्थित सांकरी में आलीशान रिजार्ट है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के करीब है। रिजार्ट पर देवदार की लकड़ी लगी हुई है, जहां पर नेताओं व वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। बताया जा रहा है कि उसकी दो पत्नियां हैं, एक उत्तरकाशी में तो दूसरी देहरादून में रहती है। होटल, होम स्टे, सेब के बगीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं। सूत्रों के अनुसार हाकम ने कुछ सेब के बगीचों की पावर आफ अटार्नी कुछ नेताओं व अधिकारियों के नाम की हुई है, जिसकी एसटीएफ जांच कर रही है।

आरोपित से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। हाकम सिंह ने देहरादून और उत्तर प्रदेश के धामपुर में 55 से 60 अभ्यर्थियों से पेपर हल करवाए थे। इसके बदले उसने हर अभ्यर्थी से 12 से 15 लाख रुपये लिए। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 18 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, इस प्रकरण में हाकम सिंह के परिचित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ अन्य सफेदपोशों की संलिप्तता भी सामने आ रही है। पर्याप्त साक्ष्य जुटाने के बाद उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। वहीं, भाजपा ने हाकम सिंह को छह वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।