उत्तराखंड: पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया पति, रिश्तेदार की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Share

Dehradun Crime news: उत्तराखंड की राजधानी में आपराधिक वारदातों का सिलसिला रुक नहीं रहा है। देहरादून आज फिर एक मर्डर से थर्रा गया है। यहां पति ने पत्नी के प्रेमी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। बद्री उर्फ विजयपाल निवासी ग्राम पन्ना चौकी थाना अजयगढ़ मध्य प्रदेश व हरिराम निवासी ग्राम गुरुदीनपुरवा थाना अजयगढ़ जिला पन्ना मध्य प्रदेश एक दूसरे को जानते थे और सहस्त्रधारा रोड पर एक बिल्डिंग निर्माण का कार्य कर रहे थे। दोनों ने स्थल पर ही एक टेंपरेरी कमरा बनाया हुआ था जिसमें एक तरफ हरिराम अपनी पत्नी शांति देवी के साथ रह रहा था जबकि दूसरी साइड में विजयपाल अकेला रहता था।

बुधवार रात दोनों ने शराब पी और अपने-अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। रात को हरिराम की पत्नी विजयपाल के कमरे में चली गई। रात को जब हरिराम की आंखें खुली तो उसने अपनी पत्नी को कमरे में नहीं पाया। वह विजयपाल के कमरे में गया तो वहां हरिराम की पत्नी मौजूद थी। गुस्से में आकर हरिराम ने पास ही रखी कुल्हाड़ी उठाई और विजयपाल के चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर दिए वह उसके मुंह पर तब तक वार करता रहा जब तक विजय पाल की मृत्यु नहीं हो गई। मर्डर की खबर लगते ही रायपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस हर एंगल से घटनास्थल पर जांच कर रही है। रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि कातिल बच नहीं पाएगा। पुलिस जल्द ही उसको ढूंढ कर कानून के हवाले करेगी।