ब्रेकिंग न्यूज: UKSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने की मुख्यमंत्री से भेट, दिलाई ये उम्मीद..

Share

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आज सचिवालय में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से स्नातक स्तरीय परीक्षा में चयनित कुछ अभ्यर्थियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत से परीक्षा पास की है, उन्हें निराश नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि UKSSSC की भर्तियों में जहां भी गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हो रही है वहां सख्त जांच के आदेश दिये गए हैं। कुछ मामले STF को दिये गये हैं एवं कुछ पर विजिलेंस को नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों में किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले समेत भर्ती परीक्षा से जुड़े अन्य घपलों पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कोई कितना भी बड़ा नेता और अधिकारी हो धामी सरकार में वो बख्शा नहीं जाएगा। हाल में ही एक आईएएस को जेल भेजने का काम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने किया है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भर्ती घोटाले में कितना भी बड़ा व्यक्ति होगा, उसको जेल भेजने का काम पुष्कर सिंह धामी की सरकार करेगी. पूरे प्रदेश में आपदा आ रही है, परंतु उनकी विधानसभा सबसे ज्यादा प्रभावित है। एक हफ्ते पूर्व मालदेवता में आई आपदा में 5 लोगों की मौत हो गई थी। वह काठबंगला क्षेत्र में मलबा आने से एक मकान दब गया, जिसमें 10 महीने के बच्चे के साथ दो महिलाओं की मौत हो गई।