उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार व राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट बने राज्य सूचना आयुक्त

Share

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने वरिष्ठ पत्रकार और राज्य आंदोलनकारी योगेश भट्ट को राज्य सूचना आयुक्त बना दिया है। उत्तराखंड शासन ने इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने शासन को प्राप्त समस्त आवेदनों के आधार पर योग भट्ट के नाम पर अपनी मुहर लगाई है। चयन समिति में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चन्दन राम दास शामिल थे।

दरअसल वरिष्ठ पत्रकार योगेश भट्ट न केवल दैनिक जागरण, अमर उजाला और दैनिक जनवाणी सहित कई दैनिक समाचार पत्रों में कार्य कर चुके हैं बल्कि वे राज्य और जन सरोकार की एक प्रखर आवाज के तौर पर तमाम क्षेत्रीय न्यूज चैनलों पर भी सक्रिय दिखाई देते रहे हैं। भट्ट पृथक उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के संघर्ष में भी सक्रिय आवाज रहे और पहाड़ के हितों को लेकर तमाम सामाजिक और गैर राजनीतिक मंचों से वे अपनी बात कहते रहे हैं।

जाहिर है पत्रकार बिरादरी से योगेश भट्ट जैसे प्रखर कलम के सिपाही को राज्य सूचना आयुक्त बनाकर धामी सरकार ने फिर अच्छा संदेश देने की कोशिश की है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सूचना आयुक्त के अपने कार्यकाल में योगेश भट्ट पत्रकारिता जगत में रही अपनी खास पहचान की तरह ही अलग छाप छोड़ेंगे।