उत्तराखंड में ठंड का सितम शुरू हो गया है। आने वाले दिनों में भयंकर ठंड पड़ने की संभावना है। अभी राज्य में जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का असर तापमान पर दिख रहे हैं। Uttarakhand Weather Update सर्दियों की बारिश नहीं होने की वजह से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चार-पांच दिनों में प्रदेश भर के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। जिसके चलते रात के समय ठंड ज्यादा होगी। हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने की वजह से ठंड का अहसास कम होगा। पर्वतीय अंचलों में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है तो वहीं दिन में चरख धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम ने करवट बदल ली है। मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने लगी है। सुबह-शाम मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से तापमान में गिर रहा है. प्रदेश में पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज ने लोगों की दुश्वारियों को बढ़ा दिया है।