उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड..घने कोहरे के चलते फ्लाइट डायवर्ट, इन दो जिलों में कोल्ड डे अलर्ट

Spread the love

Uttarakhand Weather Update: नए साल के शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई हिस्सों में शीत लहर चल रही है। वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी देखी जा रही है। गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। राज्य के निचले व प्लेन क्षेत्रों में दिनभर बादल रहने से ठिठुरन बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते शहर की यातायात सेवा में खासा दिक्कत देखने को मिली और एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट नहीं उतर सकी है। सोमवार सुबह 7:20 पर दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट नहीं आ सकी। फ्लाइट को एयरपोर्ट पर कम विजिबिएलिटी के चलते डायवर्ट करना पड़ा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आने वाले चार दिनों तक प्रदेश का मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। जिससे कड़ाके की ठंड और शीतलहर से राहत मिलने की संभावना कम है। सोमवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में बहुत अधिक कोहरा छाने की संभावना है। इसको देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में जनवरी के प्रथम सप्ताह के बाद मौसम के करवट लेने की संभावना है। साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में तापमान के और नीचे गिरने की संभावना जताई गई है।