Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड रहेगी बरकरार, मैदानी इलाकों में छाएगा कोहरा

Share

उत्तराखंड में मौसम शुष्क है और पर्वतीय क्षेत्रों में धूप खिल रही है। हालांकि मैदानी इलाकों में कोहरे का प्रकोप बरकरार है। Uttarakhand Weather 15 January ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं और जनजीवन बेहाल है। इससे तापमान भी लुढ़का हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश न होने तक सूखी ठंड इस तरह ही परेशान करेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पर्वतीय जिलों में पाला पड़ने से सुबह शाम शीतलहर चलेगी।

मौसम विभाग की माने तो, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। जिससे मैदानी क्षेत्रों में कोहरा और धुंध छाई रह सकती है। आगामी बुधवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा-बर्फबारी की उम्मीद है। आगामी बुधवार को हिमालयी क्षेत्रों में ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिससे पहाड़ों में हल्की वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं। सूखे शीतकाल में प्रदेशवासी वर्षा और बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। रविवार को दून का अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।