उत्तराखंड में और सताएगी भीषण गर्मी, पहाड़ में राहत के आसार..जाने मौसम का हाल

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है, पहाड़ से लेकर मैदान तक सूरज के तेवर तल्ख हैं, जिससे भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। जबकि, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, जनपदों में गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी के आसार हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है। मैदानी क्षेत्र में तपिश लगातार बढ़ती जा रही है। इससे लोग गर्मी से परेशान होने लगे हैं। इस तपिश से आने वाले कुछ दिनों में भी राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में अगले चार से पांच दिनों में तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जो सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, दून में आसमान साफ रहने के आसार हैं। बीते चार दिन के भीतर दून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्र में तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। चटख धूप खिलने से तपिश बढ़ गई है। खासकर मैदानी क्षेत्रों में दोपहर में घर से बाहर निकलना दूभर होने लगा है। कई जगह गर्म हवा के थपेड़े भी बेहाल कर रहे हैं।

मौसम विभाग की मानें तो 18 अप्रैल 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवाओं के चलने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने खासतौर पर किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि क्योंकि 18 अप्रैल के बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है, लिहाजा जो फसल पक चुकी है ,उसको अगले हफ्ते के दौरान काट लेना चाहिए। क्योंकि उसके बाद तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है।